June 27, 2022
यातायात पुलिस ने 486 वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उपमहानिरीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की गई.जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारी यातायात प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही की गई ।उक्त कार्यवाही के दौरान जिले में कुल 486 वाहन चालकों से कुल 1,59,200रुपये समन शुल्क के रूप में वसूल किए गए।वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर ,तीन सवारी ,मोडिफाइड साइलेंसर, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना लाइसेंस वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग, सिग्नल जंप करना, बिना हेलमेट वाहन चलाना इत्यादि पर कार्यवाही की गई। बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।