यातायात पुलिस ने की हाईवे पर ट्रक वाहनों की जाँच
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा विगत दिनों यातायात कार्यालय बिलासपुर में पांचो यातायात थाना प्रभारी सहित राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें भोजपुरी टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में एक वाहन चालक के जल जाने के कारण मृत्यु की घटना के मद्देनजर भारी वाहनों से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु हाईवे पर आम रास्तों ढाबा एवं पेट्रोल पंप के सामने खड़े वाहनों पर नो पार्किंग, सहित धारा 283 भा0द0वि0 की कार्यवाही ट्रक वाहन में पार्किंग लाइट, बैक लाइट,इंडिकेटर नहीं होने, रिफ्लेक्टर टेप लगा नहीं होने,पर बतौर अभियान कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल ने बताया कि 18 अगस्त 2021 को यातायात पुलिस के पांचों थाना क्षेत्र के सीमावर्ती हाईवे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए ट्रक आदि वाहनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें
- बिलासपुर रायपुर रोड में यातायात पुलिस लिंक रोड एवं यातायात तिफरा की टीम
- बिलासपुर मस्तूरी रोड में यातायात पुलिस कोतवाली की टीम
- बिलासपुर रतनपुर रोड में तुर्काडीह के पास यातायात पुलिस सरकंडा की टीम
बिलासपुर कोटा मार्ग में यातायात पुलिस मंगला की टीम द्वारा निर्देशानुसार प्रभारी कार्यवाही करते हुए हाईवे पर नो पार्किंग एवं रॉन्ग पार्किंग में खड़ी पाए जाने पर 06, वाहन ट्रक वाहन में रिफ्लेक्टर नहीं होने पर 04, पार्किंग लाइट का ना होना 11 ,तेज गति वाहन 07, एवं 48 प्रकरण अन्य धाराओं सहित कुल 76 चालान में 23,500/-रु0 समन शुल्क काटे जाने की कार्यवाही की गई।इसी प्रकार कोनी मार्ग पर आम रास्ते में वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करते हुए पाए जाने पर ट्रक क्रमांक- सीजी/04/N A/2446 के चालक राम सुमेर यादव पिता कईल राम यादव ,उम्र 30 वर्ष, साकिन- तिल्दा रायपुर के विरुद्ध प्रकरण अपराध धारा 283 भा0द0वि0 के तहत थाना कोनी में कायम की गई।इस प्रकार के अभियान संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिकोण से यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आगामी दिनों में भी लगातार चलाई जावेगी।आज के इस अभियान कार्यक्रम में डी0एस0पी० अशोक कुजुर निरीक्षक एस0 एक्का, निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो, उप निरीक्षक संतोष सिंह, सुरेश तोमर सहायक उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव शामिल हुए।