October 24, 2021
यातायात पुलिस नारायणपुर ने किया आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नारायणपुर. पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, आईपीएस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी दीपक साव (रक्षित निरीक्षक) के नेतृत्व में यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल, सिंगोड़ीतरई – नारायणपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक सहित लगभग 210 छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान श्री साव ने छात्रों से कहा कि “जीवन ईश्वर द्वारा प्रदत्त अनमोल उपहार है जो एक बार समाप्त होने के बाद पुनः प्राप्त नहीं होती”; यदि कोई इसके उलट कहता है तो समझ लेना वह काल्पनिक स्वप्न पर आधारित बातों से बढ़कर अधिक कुछ नहीं कह रहा है। मेरी शुभकामनाएं है आप सभी अपने इस जीवन का भरपूर आनंद उठाएं। मगर ख़्याल रखना सबसे खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति जीवन का तुफ़्त तब उठा पायेगा जब वह जिन्दा होगा। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनियाभर में सबसे अधिक जानें सड़क दुर्घटनाओं में जाती है जिसका मुख्य कारण यातायात नियमों का उल्लंघन ही है। अतः आपसे आग्रह है कि आप सभी यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।