August 9, 2021
यातायात पुलिस ने ली जिला आटो संघ बिलासपुर की बैठक
बिलासपुर. पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल की उपस्थिति में यातायात के पांचो थाना प्रभारियों की बैठक ली गई थी।बैठक में उन्होंने बिलासपुर की यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु निर्देश दिए। जिसके परिपालन में दिनांक 09 अगस्त को स्थानीय बिलासागुड़ी पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल सहित पांचों थाना प्रभारी लिंक रोड कोतवाली, सरकंडा, मंगला एवं तिफरा की उपस्थिति में पेट्रोल एवं डीजल ऑटो संघ के कार्यवाही पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक ली गई ।जिसमें निम्नानुसार एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा कर उनके अनुपालन के संबंध में जिला आटो संघ द्वारा अपनी सहमति दी गई ।
01-पेट्रोल एवं डीजल ऑटो संघ अपने वर्तमान पदाधिकारी एवं चालक सदस्यों की सूची, मोबाइल नंबर सहित यातायात पुलिस को उपलब्ध कराएगी। 02- सभी ऑटो चालक अपने वाहन के प्रपत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस रखेंगे। 03- आटो वाहन के पीछे बने पारदर्शी खिड़की जो कि मुख्यतः चालक को पीछे से आने वाले यातायात को देखने हेतु बना होता है। इन पर कोई विज्ञापन अपना नाम या मोबाइल नंबर इत्यादि कुछ अंकित नहीं करेंगे, इस हेतु जिला आटो संघ द्वारा व्यवस्था हेतु इस माह के अंत तक का समय मंगा गया है इसके उपरांत पैट्रोल आटो के पीछे भाग पर बने पारदर्शी खिड़की पर कुछ भी अंकित नहीं किया जावेगा। 04 – आटो संघ वर्तमान में निगम प्रशासन एवं वैकल्पिक रूप से संचालित ऑटो स्टैंड एवं उसमें खड़ी किए जाने वाले ऑटो संख्या संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएगी। 05- विगत दिनों लॉकडाउन के उपरांत कुछ ऑटो चालकों द्वारा आम जनता एवं यात्रियों से अभद्र व्यवहार संबंधी शिकायतें आई ,ऐसी घटनाओं से ऑटो संघ की छबि भी प्रभावित होती है, इस पर ऑटो संघ द्वारा ऐसे ऑटो चालक की सदस्यता समाप्त किए जाने पर अपनी सहमति दी। 06- ऑटो चालक निर्धारित खाकी वर्दी धारण करेंगे, इस पर ऑटो संघ ने प्राथमिकता से पालन किए जाने की बात कही ताकि ऑटो चालको की अलग से पहचान हो सके। 07- आम रास्तों पर ऑटो वाहन खड़ी ना करें और सवारी चढ़ाना एवं उतारना ना करें । पीली पट्टी के भीतर ही वाहन खड़ी कर सवारी चढ़ाना एवं उतारना किया जावे। इस व्यवस्था का पालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी।08- यातायात व्यवस्था बनाने में नियम का पालन करते हुए पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग किए जाने की बात पेट्रोल ऑटो एवं डीजल जिला ऑटो संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अपनी सहमति दी गई। ताकि अच्छी ऑटो व्यवस्था का संचालन हो सके।आज की बैठक में निरीक्षक एस0 एक्का, बृजलाल भारद्वाज, अरविंद किशोर खालको, डी0आर0 सक्सेना उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे तथा जिला अटो संघ बिलासपुर के राकेश सोनकर ,अशोक यादव, शंकर लाल गुप्ता, सूरज गुप्ता,जेराड वेन हाल्ट्रेन, जावेद शेख, जुनेद संजू सहित बड़ी लगभग 50 की संख्या में ऑटो संघ के सदस्य उपस्थित हुए।