August 29, 2024

शनिचरी बाजार में रोज बिगड़ रही यातायात व्यवस्था

बिलासपुर। शनिचरी बाजार में सड़क से बेजा कब्जा हटाया गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसके बाद भी यहां के दुकानदार नगर निगम के अतिक्रमण अमला के जाते फिर से सड़क पर दुकान फैला लेते हैं। रोजाना समझाईश के बाद भी यहां स्थिति जस की तस है। फल ठेला लगाने वालों को खदेडऩे के बाद भी ये लोग फिर से सड़क पर आ जाते हैं। निगम प्रशासन और व्यापारियों के बीच बार-बार हो रही चर्चा के बाद भी शनिचरी बाजर में यातायात की समस्या बनी हुई हैं। अभी हाल ही में नगर निगम द्वारा शनिचरी बाजार के मुख्य मार्ग में दुकान लगाने वाले व्यापारियों का अवैध कब्जा तोड़ा गया है। वहीं फल ठेला वालों भी यहां से हटाया गया था। रोजाना निगम के कर्मचारी यहां से बेजा कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बाद भी स्थिति नहीं संभल रही है। आलम यह है कि सड़क पर फिर व्यापारी अपना सामान फैलाकर कारोबार कर रहे हैं। बिलासा चौक और बाल्मिकी चौक तक रोजाना लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह रपटा के इस पर भी सड़क पर दुकान लगाने वालों के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। सामानों की जब्ती का भी शनिचरी बाजार के व्यापारियों पर असर नहीं पड़ रहा है। फल ठेला लगाने वालों का कहना है कि चौपाटी मार्ग में भी हम लोगों को दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह मुख्य मार्ग से भी खदेड़ा जा रहा है। व्यवस्थित व्यवस्था नहीं होने के कारण खासकर यहां छोटे व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर दुकान लगाने वाले अपना सामान समेट लेते है । अतिक्रमण दस्ता के जाने बाद फिर से सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया जाता है। यहां समस्या वर्षों से चली आ रही है। इसी तरह गोल बाजार, सदर बाजार, सिटी कोतवाली मार्ग में भी समस्या बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन सहित चार जवान शहीद
Next post उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार देगी हर संभव सहयोग : मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!