रेल हादसा… दो मालगाड़ियों की टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल
झारखंड . साहिबगंज जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। एनटीपीसी फाटक के पास दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तड़के करीब 3 बजे बरहेट स्थित एनटीपीसी फाटक के पास हुई। फरक्का से लालमटिया जा रही एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी झारखंड के गोड्डा से फरक्का एनटीपीसी के लिए रवाना हुई कोयला लदी मालगाड़ी उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों में आग लग गई।
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार सीआईएसएफ जवान घायल हो गए। टक्कर के कारण दो इंजन पटरी से उतर गए और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।