December 9, 2025
सिवनी में ट्रेनी विमान क्रैश
सिवनी. मध्यप्रदेश की सुकतारा हवाई पट्टी से करीब दो किलोमीटर दूर एक प्रशिक्षण विमान सोमवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर आमगांव के खेतों के पास 33 केवी वाले बिजली के तार से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह घटना शाम करीब छह बजकर 25 मिनट पर हुई जब जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सिवनी-नागपुर मार्ग पर सुकतारा हवाई पट्टी से करीब दो किलोमीटर दूर आमगांव के खेतों के पास ‘रेडवर्ड एविएशन कंपनी’ का एक प्रशिक्षण विमान बिजली के तार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पायलट अजीत चावड़ा और एक अन्य यात्री घायल हो गए। दोनों सुरक्षित हैं।


