भारतीय सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए जिले के युवाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

File Photo

बिलासपुर. भारतीय सेना भर्ती रैली दुर्ग में आगामी 03 से 12 मार्च 2021 तक आयोजित होगी। जिममें भाग लेने वाले बिलासपुर जिले के युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय बिलाससपुर द्वारा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के भूतपूर्व सैनिकों, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी व कोच के संयुक्त प्रयास से 28 फरवरी 2021 तक पुलिस ग्राउंड परिसर में यह प्रशिक्षण कराया जायेगा।  जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार कार्यालय द्वारा पृथक से काउंटर खोलकर सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले आवेदकों को निःशुल्क ऑनलाइन प्रवेश कार्ड, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन व अन्य आवश्यक दस्तावेज के सम्बंध में तथा दुर्ग में रुकने, खाने की व्यवस्था, साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर सेना भर्ती के संबंध में अद्यतन जानकारी दी जा रही है। उक्त प्रशिक्षण जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के शिवेन्द्र पांडे, भूतपूर्व सैनिक पुरुषोत्तम चंद्रा, आदिवासी विभाग क्रीड़ा परिसर कोच सुशील मिश्रा, द्वारा दिया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!