E summons ऐप और पोर्टल के उपयोग हेतु आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

 

बिलासपुर . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 03.08.2025 को पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी बिलासपुर में NIC द्वारा विकसित eSummons मोबाइल app के संबंध में समस्त जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं थाने में समंस/वारंट कार्यरत कर्मचारी, थानों से कोर्ट आरक्षक एवं न्यायालय में कार्यरत समस्त कोर्ट मोहरीर् को उक्त मोबाइल एप के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह आईपीएस द्वारा जिला की पुलिसिंग को बेहतर और सशक्त बनाने हेतु अधिकारी कर्मचारी को लगातार प्रशिक्षण, कार्यशाला, प्रकरण व कार्यवाही का सूक्ष्म निरीक्षण और अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश और सुधार कर जवाबदेही सुनिश्चित कर बेसिक पुलिसिंग, साथ साथ वर्तमान परिदृश्य में साइबर, ऑनलाइन अपराध और रोकथाम, ई साक्ष्य, ई चालान, ई समन जैसे ऑनलाइन दस्तावेजीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य अपने कार्यवाही में शामिल करने निर्देश दिये । ई समन मोबाइल एप के माध्यम से मैनपावर और समय की बचत के साथ गलती की संभावना नहीं और तामीली की संभावना अधिक होगी ।

थाना चौकी प्रभारी, थाना के कोर्ट मोहर्रिर और माननीय न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर की उपस्थिति में सभी को ई-समन हेतु ऑनलाइन समन जारी होने से तामील कर तामीली सूचना कैसे दी जाए की जानकारी माननीय न्यायालय से श्री वेंसेस्लास टोप्पो 7th डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशंस जज बिलासपुर के द्वारा दी गई । ई समन जारी कर मोबाइल-एप के माध्यम से समन की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उचित कार्यवाही कर रिपोर्टिंग करने तक की सूचना प्राप्त होगी और ई समन का महत्व बताये ।

जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी हेड क्वार्टर रश्मित कौर चावला , सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल , रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता व जिला के सभी थाना चौकी प्रभारी और माननीय न्यायालय से बृजेंद्र सिंह असिस्टेंट प्रोग्रामर, सूर्यकांत पांडेय कंप्यूटर असिस्टेंट उपस्थित थे।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!