टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन की गाड़ियां प्रभावित रहेगी

बिलासपुर. ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के लिए दिनांक 17 से 26 जून, 2022 तक ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है । इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार हैl
रद्द होने वाली गाड़ियां
1.दिनांक 17, 22, 27 एवं 29 जून, 2022 को रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।  2.दिनांक 26 जून, 2022 को त्रिरुपति से चलने वाली 17482 त्रिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
1.दिनांक 16 जून, 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम     सुपर फास्ट एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
2.दिनांक 21 जून, 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम     सुपर फास्ट एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
3.दिनांक 22 एवं 29 जून, 2022 को विशाखापटनम  से चलने वाली 12807 विशाखापटनम- निज़ामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
4.दिनांक 16 जून, 2022 को त्रिरुपति से चलने वाली 17482 त्रिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस 05 घंटे  देरी से रवाना होगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!