December 26, 2025
यात्रा हुई महंगी, भारतीय रेलवे ने बढ़ाया किराया
नयी दिल्ली. रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर को रेल किराए में वृद्धि की घोषणा की थी। आज से यह बढ़ी हुई दर लागू हो गई है। रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में गत दिवस अधिसूचना जारी कर दी है। 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट की कीमत में एक पैसा प्रति किलोमीटर तथा मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गैर वातानुकूलित और सभी ट्रेनों की वातानुकूलित श्रेणियों के टिकट की कीमत में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।
यह एक साल में दूसरी बार है जब मंत्रालय ने यात्री रेल किरायों में संशोधन किया है। इससे पहले जुलाई में किराया में वृद्धि की गयी थी। अपने फैसले को सही ठहराते हुए मंत्रालय ने कहा कि किरायों को युक्तिसंगत बनाने का उद्देश्य यात्रियों के लिए (टिकट की) वहनीयता और परिचालन की स्थिरता के बीच संतुलन स्थापित करना है।


