आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

बिलासपुर. आजादी के 75 वें वर्ष को ‘देश में “आजादी का अमृत महोत्सव” के तौर पर मनाया जा रहा है । इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी अनेक कार्यक्रमों  का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें स्वतन्त्रता सेनानियो का सम्मान, रन फॉर यूनिटी, जल सेवा, बुलेट रैली जैसे कार्यक्रम शामिल है |  ताकि इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के मन में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का सफल प्रयास किया जा सके ।इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के तहत आज दिनांक 24 जुलाई 2022 को  इको पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  आलोक कुमार ,अपर महाप्रबंधक  विजय प्रताप सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय तथा जोन एवं मंडल के सभी अधिकारी और रेलकर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा  डॉक्टर वनिता जैन एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं।वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक  आलोक कुमार एवं एवं सेक्रो की अध्यक्षा डॉ  वनिता जैन द्वारा इको पार्क मैदान में वृक्षारोपण कर किया गया | यहां उपस्थित समस्त अधिकारी एवं रेलकर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया | इस दौरान इको पार्क में अशोक, नीम, कटहल, मौलश्री सहित लगभग 100 से अधिक वृक्ष लगाए गए | इसके अलावा 100 से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्षों के सेंपल का वितरण किया गया ।इस अवसर पर महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में हमें पर्यावरण को  प्रदूषण से स्वतंत्रता दिलाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना होगा। प्रत्येक रेलकर्मी का यह कर्तव्य है कि हर महत्वपूर्ण अवसर पर पौधे अवश्य लगाएं तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमेशा प्रयत्नशील रहे। यह किसी एक व्यक्ति या एक संगठन की जिम्मेदारी नहीं वरन हर राष्ट्रवासी का कर्तव्य है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के सभी आयामों एवं रेलवे क्षेत्र में हरियाली को बरकरार रखने के इस मुहिम में सभी को सहभागिता करने का आह्वान किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!