प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण होने जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम
रायपुर.प्रदेश कांग्रेस रायपुर ग्रामीण द्वारा सफलतम तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर धरसींवा ब्लॉक के ग्राम सकरी में पहुचने पर कांग्रेसजनों द्वारा भव्य स्वावत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली थी उसे सभी विधायक, पार्टी पदाधिकारीयो की सहयोग से कार्यकर्ताओ की सहयोग से पूरा करते आया हूं। पार्टी में विधानसभा उपचुनाव नगरनिगम चुनाव, पंचायत चुनाव सभी मे सफलता मिली आप सभी का सहयोग से प्राप्त हुआ कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़ है। प्रभारी महामंत्री प्रदेश संगठन अमरजीत चावला ने अध्यक्ष के कार्यकाल को उपलब्धि से भरा बताया, विधायक अनिता शर्मा ने मरकाम को सक्रिय अध्यक्ष बताए, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो राम वर्मा ने मरकाम को कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों को उत्साहित करने वाले बताए।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पीयूष कोषरे, नारायण कुर्रे, धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, पप्पू राजेन्द्र बंजारे, मोहन लाल वर्मा, कमल भारती, जयंत साहू, इंदर साहू, आभार प्रदर्शन सरपंच संतोष पाल ने किया। डॉ श्रवण निषाद, रामचन्द साहू, मनसा राम निर्मलकर, चोवा साहू, भागवत लहरी, जागेश्वर कुर्रे, सहित सैकड़ो महिला एवं पुरुष कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राजधानी के कार्यक्रमों में हुये शामिल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के अध्यक्षीय कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस जनो ने प्रदेश भर में अनेक आयोजन किया। प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य, श्रमदान कर, मिष्ठान वितरण, भोजन वितरण, फल वितरण जैसे आयोजन कर तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दिनभर राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुये तथा दिनभर कांग्रेस जनों से मेल मुलाकात कर बधाइयां, शुभकामनाएं स्वीकार किया। सुबह रायपुर के बैरन बाजार में हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के बाद मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये। इंदिरा कुष्ठ बस्ती मोवा के निवासियों के दोपहर भोज में शामिल हुये तथा धरसींवा विधानसभा के ग्राम सकरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्षारोपण किया। बोरियाकला के निवासियों द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुये। शाम को पंडरी कुष्ठ बस्ती में आयोजित भोजन एवं फल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय रायपुर में आदिवासी कांग्रेस के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन और अध्यक्ष के निवास बस्तर बाड़ा में दिनभर बधाईयां देने वालों का तांता लगे रहा।