देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
बिलासपुर. निशुल्क योग एवं हास्य योग केन्द्र देवरी खुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पर्यावरण दिवस के अवसर पर फलदार पौधा लगाया गया। जिसमें इन्द्रजीत सिंह सोहैल एवं सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
इस अवसर पर पार्षद परदेशी राज ने भी वृक्षा रोपण किया। सामुदायिक भवन में पंतजलि योग पीठ हरिद्वार के प्रशिक्षित योगाचार्य सुबह 5:45 से 7:15 तक योग की कक्षा लगाई गई इसका आयोजन सिंधी पंचायत देवरीखुर्द के द्वारा किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य विवेक कुमार, पीसी श्रीवास्तव, जयंति लाल, हास्य योगी प्रकाश जोशी आदि उपस्थित थे। सभी ने एक राय होकर प्रति दिन वृक्षारोपण कर पांच किमी तक कारिडोर निर्माण करने का निर्णय लिया है। अभी लगभग 500 वृक्षा रोपण किया जा चुका है।
इस कार्यक्रम में पीसी श्रीवास्तव, जयंती लाल, संतोष निषाद, प्रबल राय बिलास उपासनी, विजय शंकर, ओम सिंह साहू, परदेशी राज, जॉली दत्ता, अंकुर दत्ता, काजल भगवानी, पायल चंदवानी, यशवंत सिंह राजपूत, जेपी वर्मा, डॉ. आर.के. बनर्जी की सक्रिय भूमिका रही।