November 21, 2024

उसलापुर ओवरब्रिज में हुआ जबरदस्त हादसा : 2 महिलाओं समेत 3 की हुई मौत

बिलासपुर। कार चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए तीन लोगों की जान ले ली। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ठोंकर लगते ही बाइक में सवार दो महिलाएं पुल से 20 फीट नीचे गिर गई। वहीं बाइक चालक के सिर पर चोंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद बशीर पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 50 केटरिंग का काम करता है। मंगलवार को उसलापुर स्थित चैतन्य वाटिका में हो रहे शादी समारोह में काम मिला था। जिसमें अपने सहयोगी के रूप में तालापारा निवासी रंजीता उर्फ संगीतार बंजारे पति बलदाऊ उम्र 35 और कुमत बाई उर्फ कारी बाई पति त्रिलोचन बरवे उम्र 57 रात करीब 2.30 बजे काम खत्म कर बाइक से वापस घर आ रहे थे।

रात अधिक होने के कारण मोहम्मद बशीर बाइक धीरे चलाते हुए आ रहे थे। अभी वे उसलापुर ओवरब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों उछल कर सड़क किनारे जा गिरे। सर पर चोंट लगने से मोहम्मद बशीर की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि रंजीता और कुमत बाइर् ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को मोर्चरी में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि कार चालक मनीष तिवारी कुरुदंत में रहने वाला है। वह किसी रिश्तेदार की शादी में चैतन्य वाटिका आया था। शादी समारोह से अपने परिजनों को घर छोड़ने के लिए गया था। वहां से वह फिर चैतन्य वाटिका लौट रहा था। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और ड्राइवर साइड की ओर से बाइक से टक्कर हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ओमिक्रॉन के खतरे के बीच लखनऊ में धारा-144 लागू, इन नियमों का पालन हुआ जरूरी
Next post नई उम्मीदों के साथ फिर से दौड़ पड़ी जीवन की गाड़ी
error: Content is protected !!