December 4, 2024

प्रदेश निर्वाचन अधिकारी उमर दलवई का त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में जबरदस्त स्वागत

बिलासपुर. कांग्रेस संगठन चुनाव  प्रदेश निर्वाचन अधिकारी, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, हुसैन उमर दलवई, समन्वयक प्रोफेसर प्रकाश सोनबड़े, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला, एवं पीयूष कोसरे, के बिलासपुर आगमन के दौरान जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास,  प्रभारी,लोरमी विधानसभा, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य जिला/ योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर के मार्गदर्शन में एवं कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव,मंगल बाजपेयी, रोहित माली के संयुक्त नेतृत्व में नेहरू चौक के पास गाजे-बाजे आतिशबाजी,  से जबरदस्त स्वागत किया गया, अपने स्वागत से अभिभूत कांग्रेस नेताओं ने उपस्थित बेलतरा और बिलासपुर  का आभार व्यक्त किया,श्री दलवई ने कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास से संगठनात्मक  चर्चा भी किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ पंडित महेश मिश्रा राधेश्याम तंबोली रामप्रसाद चंद्राकर तुकाराम चंद्राकर मोहन कोसले जनक राम साहू मुकेश बंजारे अमीन मुगल मोहन जायसवाल राजेश सिंह,कौशल श्रीवास्तव, मंगल बाजपेई चरण सिंह राज गणेश वर्मा शिवांश पाठक जितेंद्र शर्मा जित्तू ,कृष्णा श्रीवास, महेंद्र शिकारी दादू शिकारी पहलवान शिकारी रमेश गवार्ड, सरपंच, देव कुमार रोहिदास सरपंच, मन्नू सूर्यवंशी सरपंच, राधेश्याम जी सरपंच, दिनेश सोनवानी सरपंच, अभिमन्यु धीवर ठाकुर पवन सिंह दादूराम लाकर रवि बघेल जनपद सदस्य राजाराम कोरी बरन करियारे नवीन दुबे शिव सोनवानी रामकुमार गेंदले करण सोनू यादव महेंद्र प्रजापति मुकेश यादव उत्तम सिंह राज अजीत श्रीवास सुनील साहू बाबा साहू दुर्गा साहू नरेंद्र साहू उपसरपंच शुभम श्रीवास दीपक यादव दीपक शिवा हर्ष कश्यप आशु केवट प्रशांत पांडे परस यादव राजेश यादव जीवन सूर्यवंशी संजय श्रीवास आकाश पांडे विकास पांडे राजेंद्र पोर्ते राजेश नेताम सुखदेव तिवारी शशि केवट छोटे काछी सुरेश यादव गौरीशंकर साहू रामु पटेल राम नारायण साहू राजेंद्र कश्यप घनश्याम पटेल राम किशोर सूर्यवंशी रामअवतार सूर्यवंशी दिलहरण साहू नवदीप शर्मा उमेश श्रीवास सरपंच बृजेश साहू सरपंच शंकरराव राजेंद्र सूर्यवंशी सरपंच कमलेश केदार सरपंच जगत सोनी सरपंच धर्मेंद्र सरपंच जाली संदीप वस्त्रकार लाला यादव रवि यादव अमन साहू जागेश्वर कुंभकार अनुराग पांडेय सूर्य पटेल राजेश पटेल अनिल कश्यप सहित 500 से ज्यादा लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
Next post आजादी का अमृत महोत्सव : सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं सिलिकोसिस जांच का आयोजन
error: Content is protected !!