December 4, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

बिलासपुर. आज  नेशनल पुलिस मेमोरियल चाणक्यपूरी नई दिल्ली शहीद श्रद्वाजंलि समारोह मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिन नन्दन सिन्हा के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा शहीदो को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई-
शहीदो के नाम इस प्रकार है :-
एस.पी. सिंह
वर्ष 2011 मे उप निरीक्षक के पद पर अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर मे पदस्थ थे । उक्त उप निरीक्षक अपने उच्चाधिकारियों के आदेशो का पालन बहुत ही तत्परता से करते थे एवं सदैव कार्य पर सतर्क रहते थे । दिनांक 01/02.02.2011 को रेलवे संपत्ति की चोरी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी एवं धरपकड़ के दौरान अपराधियों द्वारा कार्य पर तैनात उक्त उप निरीक्षक पर प्राणघातक हमला किया गया । दिनांक 02.02.2011 को ही इलाज के दौरान उप निरीक्षक शहीद हो गए ।
सी.पी. सिंह
वर्ष 2011 मे आरक्षक के पद पर अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर मे पदस्थ थे । उक्त आरक्षक अपने उच्चाधिकारियों के आदेश अनुपालन हेतु कर्तव्यनिष्ठ थे एवं सदैव कार्य पर सतर्क रहते थे । दिनांक 01/02.02.2011 को रेलवे संपत्ति की चोरी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी एवं धरपकड़ के दौरान अपराधियों द्वारा कार्य पर तैनात उक्त आरक्षक पर प्राणघातक हमला किया गया । दिनांक 03.02.2011 को इलाज के दौरान आरक्षक शहीद हो गए ।
जी.के.राजपूत
वर्ष 2011 मे निरीक्षक के पद पर रेसुब पोस्ट भाटापारा मे पदस्थ थे । उक्त निरीक्षक बहुत ही अनुशासित एवं आदेश अनुपालना के धनी थे । अपने उच्चाधिकारियों के आदेश पालन हेतु सदैव तत्पर रहते थे । अपने अधीनस्थ बल सदस्यो के प्रति भी उनका व्यवहार शांतप्रिय एवं शालीन था । दिनांक 25.11.2011 को रायपुर मण्डल मे वैकुंठ रेलवे स्टेशन महाप्रबन्धक निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त ड्यूटि मे कार्य पर तैनात उक्त निरीक्षक सड़क दुर्घटना मे शहीद हो गए ।
समीर उमाठे
वर्ष 2018 मे आरक्षक के पद पर रेसुब पोस्ट ईतवारी मे पदस्थ थे । उक्त आरक्षक बहुत ही अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ थे । अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहते थे । दिनांक 28.07.2018 को गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा मुंबई मेल मे दुर्ग से नागपुर तक अनुरक्षण हेतु कार्य पर तैनात थे । कार्य के दौरान सीने मे असहनीय दर्द होने के कारण उपचार हेतु तुमसर रोड रेलवे अस्पताल मे भर्ती कराया गया । दिनांक 28.07.2018 को ही सुधार न होने के कारण कोचर निजी अस्पताल मे स्थानांतरित किया गया, जहां चिकित्सको द्वारा उक्त आरक्षक को शहीद घोषित कर दिया गया ।
पी एल विश्वकर्मा
वर्ष 2020 मे निरीक्षक के पद पर अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर मे पदस्थ थे । उक्त निरीक्षक बहुत ही अनुशासित एवं उच्च दर्जे के साज सज्जा मे रहते थे । अपने कार्यकाल के दौरान निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशो एवं कर्तव्यों का पालन बखूबी निभाया गया । गंभीर प्रकृति की शिकायतों की जांच भी बड़ी कुशलता एवं शीघ्रता से पूर्ण किया गया । कर्तव्य के दौरान उक्त निरीक्षक श्वसन तंत्र प्रणाली मे संक्रमण के कारण उपचार हेतु  अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां कोविड महामारी की चपेट मे आ गये । दिनांक 01.10.2020 को उक्त निरीक्षक का स्वर्गवास हो गया ।
 एन.आर. पोर्ते
वर्ष 2020 मे प्रधान आरक्षक के पद रेसुब पोस्ट चांपा मे पदस्थ थे । उक्त प्रधान आरक्षक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार थे । उच्चाधिकारियों के आदेशो का पालन तत्परता से करते थे । वर्ष 2020 मे प्रधान आरक्षक द्वारा कोविड महामारी के दौरान श्रमिक स्पेशल गाड़ियों मे अनुरक्षण एवं श्रमिकों को कतारबद्ध ट्रेन एवं प्लेटफॉर्म से बाहर करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए । कार्य के दौरान कोविड महामारी से संक्रमित होने के कारण उक्त प्रधान आरक्षक का दिनांक 04.08.2020 को स्वर्गवास हो गया ।
शिवकुमार बरुआ
वर्ष 2020 मे प्रधान आरक्षक के पद रेसुब पोस्ट ब्रजराजनगर मे पदस्थ थे । उक्त प्रधान आरक्षक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार थे । उच्चाधिकारियों के आदेशो का पालन तत्परता से करते थे । वर्ष 2020 मे प्रधान आरक्षक द्वारा कोविड महामारी के दौरान श्रमिक स्पेशल गाड़ियों मे अनुरक्षण एवं श्रमिकों को कतारबद्ध ट्रेन एवं प्लेटफॉर्म से बाहर करने जैसे कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया । कार्य के दौरान कोविड महामारी से संक्रमित होने के कारण उक्त प्रधान आरक्षक का दिनांक 29.10.2020 को स्वर्गवास हो गया ।
समारोह के दौरान शहीदो के परिवारजन उपस्थित जिन्हे श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया और शहीद के किये कार्यो की सराहना की गई, शहीद के परिवारजन से उनकी समस्याओें के बारे मे पूछा गया किसी ने कोई  समस्या ना होना बताया  प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने सभी शहीद परिवार को इस अवसर पर उपस्थित रहने हेतु धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post “अभिव्यक्ति” जागरूकता कार्यक्रम के तहत संचालित अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता सप्ताह का समापन
Next post प्रदेश निर्वाचन अधिकारी उमर दलवई का त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में जबरदस्त स्वागत
error: Content is protected !!