November 24, 2024

हिंदी विश्‍वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां जोरों पर तिरंगा ध्‍वज वितरण का हुआ शुभारंभ

वर्धा. महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसके अंतर्गत बुधवार 10 अगस्‍त को विश्‍वविद्यालय में तिरंगा वितरण का शुभारंभ किया गया। प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल एवं प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट ने कर्मचारियों को ध्‍वज वितरण का प्रारंभ किया। विश्‍वविद्यालय ने एक किट तैयार की है जिसमें तिरंगा, रस्‍सी और तिरंगा फहराने की संहिता शामिल है। घरों पर तिरंगा फहराने के लिए बांस का डंडा अलग से दिया जा रहा है। विश्‍वविद्यालय ने स्‍वयं हथकरघों पर खादी के तिरंगे तैयार किये हैं और विश्‍वविद्यालय परिसर तथा आसपास के दस गावों में लगभग 1500 तिरंगे लगाए जाने वाले हैं। 13 अगस्‍त को पूर्वाह्न 11 बजे विश्‍वविद्यालय के 25 स्‍थलों पर एक ही समय एक-साथ तिरंगे फहराये जायेंगे। इसके बाद विश्‍वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे। विभाजन विभीषिका स्‍मृति पर प्रदर्शनी का आयोजन भी विश्‍वविद्यालय के वाचस्‍पति भवन में किया जाएगा जिसका उद्घाटन 12 अगस्‍त किया जाएगा।

इसी उपलक्ष्‍य में 13 अगस्‍त को प्रात: 7.30 बजे विश्‍वविद्यालय परिसर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमें अध्‍यापक, अधिकारी, केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी, विश्‍वविद्यालय के शोधार्थी और विद्यार्थी तथा कर्मचारी सहभागी होंगे। 14 अगस्‍त को सुबह 9 बजे से विश्‍वविद्यालय के गांधी हिल से वर्धा शहर के विभिन्‍न स्‍मृति स्‍थलों पर साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्‍त को वर्धा के कारागार में तथा आसपास के दस गावों में तिरंगा ध्‍वज का वितरण और रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस अभियान में विश्‍वविद्यालय परिवार के सभी लोग बढ़-चढ़ कर सहभागिता कर रहे हैं। 15 अगस्‍त को सांस्‍कृतिक संध्‍या के अंतर्गत काव्‍य पाठ, काव्‍य मंचन तथा विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निःशुल्क श्रवण जांच शिविर
Next post कुल्हाड़ी से हमला करने वाले 4 आरोपियों को 7-7 वर्ष का कठोर करावास
error: Content is protected !!