November 21, 2022
कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच छत्तीसगढ़ का त्रिवार्षिक प्रादेशिक चुनाव संपन्न
बिलासपुर. कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच छत्तीसगढ़ का त्रिवार्षिक प्रादेशिक चुनाव मध्यनगरी कार्यालय बिलासपुर में दिनांक 20 नवंबर को प्रातः 12 बजे संपन्न हुआ। जिसमे सारी प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी दीक्षित जी के सामने पूर्ण करते हुए सर्व सम्मति से पुनः आदरणीय बी के पाण्डेय जी को प्रादेशिक अध्यक्ष चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव रायपुर समाज एवम शिक्षा मंडल के अध्यक्ष आदरणीय अरुण शुक्ला जी एवम सह सचिव रज्जन अग्निहोत्री जी ने एवम बिलासपुर से गोपाल तिवारी जी एवम सुदेश दुबे साथी जी ने सहमति जताते हुए प्रताव रखा । समाज के सभी वरिष्ठ लोगो के अलावा युवा प्रकोष्ठ की टीम ने भी अपना समर्थन देते हुए आदरणीय पाण्डेय जी को बधाई एवम शुभ कामनाएं दी। अंत में मेरे द्वारा चुनाव अधिकारी दीक्षित जी एवम सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। बाबूजी को शुभकामनाएं एवम बधाई।