त्रिलोक श्रीवास छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित

बिलासपुर.  जिला स्तरीय चयन समिति की उपरोक्त बैठक में सर्वश्री दिलीप लहरिया, विधायक मस्तुरी, श्री अटल श्रीवास्तव, विधायक फाटा, श्रीमती रश्मि सिंह, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव तखतपुर, सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक पिल्ला, कोटा, प्रेमचंद जायसी, प्रदेश उपाध्यक्ष,  विजय केशरवानी, अध्यक्ष जिज्ञा कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, श्रीमती सीमा वृतेश, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस बिलासपुर, श्री राजू यादव, जिलाध्यक्ष सवार कांग्रेस बिलासपुर, श्रर, श्रीमती सीमा धृतेश, जिलाध्यक्ष . विलासपुर ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित एवं हस्ताक्षरित किये

लगातार कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के कारण कांग्रेस कमेटी त्रिलोक श्रीवास को छह साल के लिए निष्कासित करता है , त्रिलोक की सदस्यता बिलासपुर से है इसलिए श्रीवास की प्राथमिक सदस्यता समाप्त करते हुए छह साल केलिए निकला जाता है त्रिलोक के खिलाफ कल्पना कनेरी, सतेंद्र कौशिक, भुनेश्वर यादव, रमेश कौशिक अंकित गौराह , झगरराम,रामरतन कौशिक सभी ने त्रिलोक को निष्कासित करने का आवेदन कांग्रेस कमेटी को दिया है और कमेटी ने किया है पार्टी विरोधी गतिविधियों और भाजपा को लाभ पहुंचाने के कारण छह साल केलिए निष्कासित करती, त्रिलोक  श्रीवास ने पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ भी पर्चा बाटा था ऐसे कई कृत्य है जिसके कारण त्रिलोक श्रीवास को निष्कासित बकता जाता है , आगे भी ऐसे भितरघातियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कांग्रेस के खिलाफ बगावत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय केशरवानी ऋषि पांडे समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!