March 10, 2022
कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं से त्रिलोक श्रीवास ने किया भेंट
बिलासपुर. कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, प्रभारी सदस्यता अभियान विधानसभा लोरमी, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर पालिका निगम बिलासपुर, ने नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से भेंट किया, जिसमें प्रमुख रुप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद तारिक अनवर, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख वर्तमान में अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक दादा डी.पी. रे. सहित कांग्रेस पार्टी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति कांग्रेस, अनुसूचित जनजाति विभाग कांग्रेश, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस, एवं अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री के. राजू के साथ अपने सहयोगियों सहित मुलाकात किया एवं छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के द्वारा गरीबों मजदूरों किसानों एवं सर्वहारा वर्ग के लिए चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी, उन्होंने केंद्र के नेताओं को बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगी हुई है और यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया है जिसमें प्रमुख रुप से छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की योजनाओं को उत्तर प्रदेश की जनता के समक्ष बताया गया और वहां के लोग छत्तीसगढ़ मॉडल से बहुत प्रभावित हैं, भूपेश बघेल की सरकार किसानों के हितों के लिए जो कार्य कर रही है, वह उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में मॉडल के रूप में कार्य कर रहा है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, युवा कांग्रेस नेता पंडित जितेंद्र शर्मा जित्तू, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय समन्वयक प्रोफेसर प्रकाश सोनबड़े धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थेl