June 29, 2024

त्रिलोक श्रीवास ने किया गृहमंत्री से भेंट

बिलासपुर. जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक,जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने आज रायपुर में प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, धर्मस्व मंत्री, ताम्रध्वज साहू से भेंट कर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जनसमस्याओं. के निराकरण हेतु चर्चा किया. इस अवसर पर बिलासपुर  विधायक शैलेश पांडे भी उपस्थित थे. त्रिलोक के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित महेश मिश्रा, पंडित जितेंद्र शर्मा, गणेश वर्मा, पार्थ कुमार मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया गया
Next post सत्या पावर प्लांट जनसुनवाई को लेकर कछार में हुई क्षेत्रीय जनों की बैठक
error: Content is protected !!