प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने किया भेंट
बिलासपुर. जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के राजस्व आपदा प्रबंधन एवं मुद्रांक मंत्री जयसिंह अग्रवाल से आज बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सैन समाज के प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में संभागीय श्रीवास समाज कनौजिया के पदाधिकारियों ने संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास के नेतृत्व में बिलासपुर में आयोजित होने वाले संभागीय सामाजिक सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया, इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सेन समाज उनका अपना हितैषी समाज है, प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास जी से चर्चा करके वह तिथि निर्धारित कर अवश्य सम्मेलन में पहुंचेंगे, इस सौजन्य भेंट कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, कांग्रेस नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़, महेश मिश्रा महामंत्री शहर जिला कांग्रेस कमेटी, नरेंद्र श्रीवास संभागीय अध्यक्ष कनौजिया नाई समाज, शिव श्रीवास सचिव संभाग कनौजिया नाई समाज, दिल हरण श्रीवास, नारायण श्रीवास गणेश वर्मा कौशल श्रीवास्तव मोहसिन खान राजेश सिंह और मुकेश बंजारे पार्थ कुमार जितेंद्र शर्मा जित्तू सहित श्रीवास समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।