ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए त्रिलोक ने ठोकी दावेदारी
बिलासपुर. जिले के कांग्रेसी नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी – उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक- 3 बिलासपुर, ने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी करने का निर्णय लिया है, आज बिलासपुर जिले के विभिन्न विधानसभा ब्लाक से सैकड़ो के तादाद में उनके सहयोगी और कांग्रेस नेताओं ने उनके निवास पहुंचकर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण अध्यक्ष हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक के समक्ष मजबूत दावेदारी पेश करने का अनुरोध किया,, जिस पर जिस पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष हेतु दावेदारी प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है, विदित हो कि श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास कांग्रेस पार्टी में विगत 30 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय है, एवं कांग्रेस पार्टी के जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों पद पर रहकर कार्य कर चुके हैं, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से विगत पांच चुनाव से मजबूत दावेदार रहे हैं, हाल ही में संपन्न महापौर चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार के लिए उनका नाम मजबूती से चला था, बिलासपुर जिले में लगातार 24 घंटे कांग्रेस पार्टी में अन्य सामाजिक कार्यों में त्रिलोक श्रीवास सक्रिय रहते हैं, वह पूर्व में भी जिला किसान कांग्रेस, जिला नगरी निकाय कांग्रेस, जिला राजीव गांधी पंचायत संगठन, झुग्गी झोपड़ी प्र. ईंटक,मे जिला अध्यक्ष और युवा कांग्रेस आदि में पदाधिकारी रहे हैं, पिछड़ा वर्ग में वह प्रदेश कांग्रेस से संयोजक भी रह चुके हैं, वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पि. व. विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के प्रभारी हैं, सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, एवं उनके परिवार ने लगभग दो दर्जन चुनाव (एक चुनाव छोड़कर) लगातार जीते हैं, , जिले में प्रत्येक ब्लॉक और विधानसभा में उनके समर्थकों, चाहने वालों की पर्याप्त संख्या मौजूद है, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष हेतु दावेदारी करने से जिले में उनके सहयोगियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ है, आम कार्यकर्ताओं में यह बात चर्चा चल रही है कि यदि श्री त्रिलोक श्रीवास की नियुक्ति जिला अध्यक्ष रूप में होती है, तो कांग्रेस संगठन जिले में सशक्त रूप से मजबूत होगा, और ग्रामीण क्षेत्र के जनाधार वाले आम कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस मे भरपुर प्रतिनिधित्व मिलेगा,