सेन समाज के लिए मांगेंगे टिकट -त्रिलोक

छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट की मांग करेगा, आज बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सैन समाज के प्रांतीय कार्यकारिणी, समस्त संभाग अध्यक्ष,संभाग प्रभारी,जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी,मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के अध्यक्षता में रखा गया, जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा चुनाव पूर्व महासम्मेलन कराने, जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करने, तथा कांग्रेस से सर्व सेन समाज के लिए एक टिकट बेलतरा से देने का प्रस्ताव पारित हुआ, इस अवसर पर प्रस्ताव पारित हुआ कि आगामी 2024 में मार्च/अप्रैल महीने में प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा, आज के बैठक में बस्तर, कांकेर अंबिकापुर, बिश्रामपुर,सूरजपुर कोरिया, चिरमिरी , मनेंद्रगढ़,दुर्ग संभाग, सारंगढ़,बिलाईगढ़, कबीरधाम, लोहारा, राजनांदगांव ,रायपुर, बलोदा बाजार,धमतरी कोरबा, रायगढ़ जांजगीर-चांपा, सक्ति,गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, धरमजयगढ़ रामानुजगंज वाड्रफनगर सारंगढ़ सहित पूरे प्रदेश कोने कोने से 500 से ज्यादा सामाजिक पदाधिकारी जन सम्मिलित हुए, इस अवसर पर सर्वसम्मति से त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में सर्व सेन समाज के प्रदेश कार्यकारिणी को सभी जिले से आए लोगों ने समर्थन प्रदान किया, साथ ही यह भी तय हुआ कि भविष्य में अन्य संभागों में भी प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी का बैठक रखा जाएगा,पूरे प्रदेश के सेन समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने एक स्वर में राजनीतिक दलों से समाज को विधानसभा में टिकट देने का मांग किया है ,और यह भी कहा है कि जो राजनीतिक पार्टियां समाज के व्यक्ति को जो टिकिट प्रदान करेगा समाज का समर्थन उसे प्राप्त होगा,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!