September 2, 2022
स्वागत करने वालों से त्रिलोक ने की आत्मीयता से भेंट मुलाक़ात
बिलासपुर/अनीश गन्धर्व. कांग्रेस पार्टी के लोक प्रिय नेता त्रिलोक श्रीवास को राष्ट्रीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया. कांग्रेस आला कमान के द्वारा लिए गए निर्णय से त्रिलोक के समर्थको में भारी उत्साह का माहौल हैं उनके निवास में दिन भर स्वागत करने आने वालो का ताता लगा हुआ है. प्रदेश भर से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. चुनावी साल में त्रिलोक को मिली जिम्मेदारी को भी अहम् माना जा रहा है.

मालूम हो कि त्रिलोक श्रीवास का बेलतरा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. अपनी पत्नी और भाई बहु को चुनाव जिताने में वे सफल रहे है. इसी तरह कांग्रेस आला कमान के आदेश पर अन्य राज्यों में भी चुनावी कमान सम्हाल चुके है. आज सुबह से उनके निवास में बधाई देने वाले लोगो का आना जाना लगा रहा. बेलतरा-बिलासपुर के आलावा अन्य जिले भी लोग बधाई देने पहुँचे इस दौरान समर्थको ने कोनी मुख्य मार्ग में जमकर आतिशबाजी भी की. महिला कार्यकर्त्ता भी स्वागत करने अपनी बारी का इंतजार करती रही.