सेंदरी में खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी ट्रक, मौके पर ट्रक चालक की मौत, हेल्पर घायल

बिलासपुर. सड़को पर भारी वाहनें मौत बनकर दौड़ रही है जिनकी चपेट में आने से कभी भी किसी की भी जान जा सकती है, वही इन दिनों इन भारी वाहनों के चालको की लापरवाही से खुद उनकी जान ही जाने लगी है।जिसमें भारी वाहन आपस मे ही टकरा जा रहे है और केबिन में बैठने वालों की मौत हो जा रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा सेंदरी हाई स्कूल के पास बीती रात हुआ है जिसमें टायर पंचर होने से सड़क पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक CG10 BH4300 जो कि रात करीब रोड किनारे खड़ी हुई थी तभी ट्रक क्रमांक BR 6 GD 3578 कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही थी।जिसके चालक को रात के अंधेरे में ट्रेलर दिखाई नही पड़ी और इस वजह से ट्रेलर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।इस टक्कर से ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए और ट्रक चालक बिहार निवासी की मौत हो गई है, वही हेल्पर घायल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!