VIDEO- छत्तीसगढ़ी फिल्मों में शार्टकट में जल्द सफलता पाने की कोशिश की जा रही है : सुभाष जायसवाल

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. बचपन से ही मुंबई जाने का सपना था। नुक्कड़ नाटक, थियेटर, रंग मंच में काम करते हुए बिलासपुर में पत्रकारिता की। इसके बाद जब मन नहीं माना तो अपने सहयोगी पत्रकारों (दिलीप जगवानी, इरशाद अली और स्व. गणेश तिवारी का किया जिक्र) से सलाह देकर मुंबई के लिये रवना हुआ और वहां पहले पत्रकारिता की और फिल्मी खबरें लिखते लिखते फिल्म सिटी में काम मिल गया। वर्तमान में मैं निर्देशक हूं।  उक्त बातें शहर के होनहार कलाकार सुभाष जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते दौरान कही। उन्होंने कहा कि अच्छी कहानी मिलने पर छ.ग. में भी काम करेंगे।

रतनपुर अंतर्गत सिल्ली परसदा के रहने वाले सुभाष जयसवाल छठवी कक्षा से ही बिलासपुर में रहने लगे और भारतमाता व सीएमडी कॉलेज में अध्ययन की। स्कूल कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा सक्रिय रहे। फिर सृजन नाटक संस्था गठित कर सालों तक शहर और देश भर में नाट्य मंचन किया। उन्होंने बताया कि फिल्मी दुनिया में कुछ कर गुजरने की इच्छा लेकर 2002 में मायानगरी मुंबई का रूख किया। काफी संघर्ष के बाद बालाजी टेली फिल्मस में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम मिला। जाने माने सिरियल कसौटी जिंदगी की, केसर, कुमकुम, विरासत, हम लड़किया, दुर्गेश नंदिनी, जिया जले, मितवा जैसे अनेकों सिरियल में काम करने का मौका मिला। इसके बाद बतौर निर्देशक के रूप में मेरा नाम करेगी रोशन धारावाहिक से की। सोनी, जीटीवी, स्टार पल्स,कलर्स, दूरदर्शन में प्रसारित हो रहे हैं। मेरा द्वारा निर्देशित घर-घर खेली, सरस्वती चंद्र, महाकुभ, जिंदगी की महक, कृष्णा चली लंदन आदि सिरियल सफल रहा।

चंूकि छत्तीसगढ़ में पले बढ़े सुभाष जायसवाल इतने वर्षों का अनुभव लेने के बाद छत्तीसगढ़ के लिये भी काम करना चाहते हैं छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा से चित परिचित अपने अनुभव के आधार पर अब वे छत्तीसगढ़ में भी स्वस्थ मनोरंजक फिल्मों और वेब सीरिज बनाने की प्लांनिग कर रहे हैं। सुभाष जायसवाल का मानना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों में शार्टकट में जल्द सफलता पाने की कोशिश की जा रही है। कम पैसे और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने की होड़ लगी है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपारा संस्कार से इतर नकल करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है जबकि छत्तीसगढ़ में ढेरो ऐसी मौलिक कहानियां है जिस पर काम किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!