TV की पॉप्युलर एक्ट्रेस Leena Acharya का निधन, कई मशहूर शो में किया था काम


नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्य (Leena Acharya) का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया. लीना की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई. लीना आचार्य ने कई मशहूर टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया. एक्ट्रेस लीना आचार्य ने वेब सीरीज (Web Series) ‘क्लास ऑफ 2020’ और टीवी शो ‘सेठ जी’, ‘आप के आ जाने से’ और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में काम किया. इसके अलावा लीना आचार्य ने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ में भी काम किया.

आपको बता दें कि लीना पिछले करीब एक साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं. लीना की जान बचाने के लिए उनकी मां ने उन्हें किडनी भी डोनेट की लेकिन फिर भी वो जिंदा नहीं बच सकीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!