Twitter किया बड़ा फैसला, 5000 स्टाफ को दिया Work from Home


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) का असर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में इस कदर छाया है कि अब कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर (Twitter) ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एक ठोस कदम उठाया है. कंपनी ने पूरी दुनिया में मौजूद अपने दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारियों से कहा है कि ऑफिस आने की जरुरत नहीं. सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि वे अपने घर से ही काम करें.

5000 कर्मचारियों की मिली नसीहत
मंगलवार को ट्वीटर ने अपने सभी कर्मचारियों के भेजे मेल में लिखा है कि हम आपको सलाह देते हैं कि दफ्तर का काम घर से ही करें. आपको नौकरी के लिए फिलहाल ऑफिस आने की जरुरत नहीं है. ट्वीटर के मानव संसाधन विभाग प्रमुख जेनिफर क्रिस्टी ने कहा कि हम कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमने दुनिया भर में अपने स्टाफ को घर से ही काम करने की हिदायत दी है.

बताते चलें कि ट्वीटर के हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया के सभी कर्मचारियों को पहले ही घर से काम करने के लिए बोल दिया गया था. लेकिन अब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही कंपनी ने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि ट्वीटर, फेसबुक (Facebook) या गूगल (Google) जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कर्मचारी लगातार एक देश से दूसरे में यात्रा करते रहते हैं. ऐसे में वायरस के दफ्तर में आने की पूरी संभावना होती है. ट्वीटर ने लोगों में इसके असर को कम करने के लिए ही ये अहम फैसला लिया है.

उल्लेखनीय है कि सिर्फ यूरोप में ही लगभग 3000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आ चुके हैं. अब तक पूरी दुनिया में वायरस की वजह से लगभग 3,119 दम तोड़ चुके हैं. साथ ही लगभग 90,933 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!