Twitter पर दिन भर नंबर-1 ट्रेंड करते रहे सीएम Yogi Adityanath, जानिए कारण
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को दिन भर ट्विटर पर नंबर-1 ट्रेंड करते रहे. दरअसल प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी कि PM Housing Scheme की अर्बन कैटिगरी में यूपी (UP) ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. जिसके बाद से उनके समर्थकों ने दिन भर #योगीजी_नंबर_01 को ट्विटर पर ट्रेंड (Twitter Trend) कर दिया.
यूपी में 5 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 5 जनवरी से यूपी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू करने और 14 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने की घोषणा की है. इसे यूपी से कोरोना वायरस को खत्म करने योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगी वैक्सीन
अभियान के मुताबिक शुरू में हेल्थ वर्कर और डॉक्टरों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी. इससे पहले यूपी में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कराकर भी एक रिकॉर्ड बनाया जा चुका है.
समर्थकों ने ट्विटर पर दिन भर कराया ट्रेंड
ऐसे में पीएम हाउसिंग स्कीम में यूपी के नंबर वन बनने की घोषणा को सीएम योगी के समर्थकों ने हाथों हाथ ले लिया. उनके समर्थकों ने ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के विकास कार्य और माफिया गुंडों के खिलाफ कड़क पॉलिसी पर उनकी जमकर तारीफ की.
ट्विटर पर काफी पॉपुलर हैं सीएम योगी
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ट्विटर पर काफी पॉपुलर हैं. नवंबर में सोशल मीडिया पर कराए गए विश्लेषण से पता चला था कि देश में ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या के लिहाज से वे पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं.