Twitter पर फैलाते हैं अफवाह तो सतर्क हो जाइए, कंपनी ला रही नया टूल


नई दिल्ली. Twitter पर अगर गलत सूचना (misinformation) या फिर अफवाह फैलाते हैं, तो सतर्क हो जाएगी. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह गलत सूचना (misinformation)से मुकाबला करने के लिए एक नया टूल (new tool) डेवलप कर रही है. इस नए टूल का नाम बर्डवॉच (Birdwatch) है.

यह फीचर यूजर को ट्वीट्स (tweets) पर फ्लैग (flag) का इस्तेमाल करने, ट्वीट्स पर संदेह होने की स्थिति में नोट्स (notes) को जोड़ने और ट्वीट्स (tweets) के संभावित नुकसान का अनुमान लगाने के लिए सर्वे की सुविधा देता है. इस फीचर को सबसे पहले जेन मनचुन वोंग (@wongmjane) ने अगस्त माह के शुरुआत में स्पॉट किया था.

सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवरा (Matt Navarra) ने भी पिछले सप्ताह इस फीचर से जुड़े एक स्क्रीनशॉट को साझा किया था, जिसमें एक ट्वीट के नीचे छोटा-सा दूरबीन आइकन (binoculars icon) दिखाई देता है. इस आइकन की मदद से वे एड टू बर्डवॉच (Add to Birdwatch) फीचर को एक्सेस करने में सफल रहे. अपने ट्वीट में जेन मनचुन वोंग ने यह भी दिखाया था कि कैसे बर्डवॉच (Birdwatch) फीचर यूजर को ट्वीट में नोट्स जोड़ने की सुविधा देता है.

हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा या फिर कुछ खास यूजर्स के लिए. मगर यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा कि Twitter किस तरह से इस प्लेटफॉर्म पर misinformation पर प्रतिबंध लगाने में सफल रहता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!