Twitter: Donald Trump को Ban करते ही हो गया चमत्कार, खुद कंपनी के मुंह से निकला OMG


नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सोशल मीडिया ऐप Twitter द्वारा डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बैन कर दिया गया था. दुनिया के सबसे ताकतवर देश के पूर्व राष्ट्रपति को बैन करने के कई रिस्क थे. Twitter को ट्रंप फॉलोअर्स के विरोध का डर था. साथ ही यूजर्स कम होने का खतरा भी मंडरा रहा था. लेकिन कंपनी का ये फैसला Twitter के लिए वरदान साबित हुआ है. आइए बताते हैं कैसे…

ट्रंप को बैन करने से कंपनी को हो गया फायदा
जनवरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को Twitter पर बैन करते ही चमत्कार हो गया. Twitter में यूजर्स की संख्या बढ़ गई है. टेक साइट The Verge के मुताबिक यूजर्स के बीच इंट्रैक्शन भी बढ़ा है. Twitter के सीईओ जैक डोरसे (Jack Dorsey) का कहना है कि किसी एक मुद्दे या व्यक्ति के बिना भी ये प्लेटफॉर्म बड़ा हो गया है.

सिर्फ जनवरी में टूटा पिछले चार साल का रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक जनवरी में ट्रंप को बैन करने के बाद Twitter के यूजर्स में ऐतिहासिक इजाफा हुआ है. हालांकि कंपनी ने कोई आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि सिर्फ जनवरी में जितने यूजर्स बढ़े हैं वो पिछले चार साल के औसत ग्रोथ से ज्यादा है.

2020 में थे 192 मिलियन डेली यूजर्स
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोनाकाल में भी Twitter के यूजर्स बढ़े हैं. शॉर्ट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में लोगों ने बातचीत और चर्चा करना जारी रखा. 2020 में Twitter के पास लगभग 192 मिलियन (19.20 करोड़) डेली एक्टिव यूजर्स रहे. जानकारों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति को Twitter पर बैन करने से कंपनी को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला. हालांकि 2020 में Twitter में एक्टिव यूजर्स बढ़े हैं, लेकिन 2021 में इस प्लेटफॉर्म की रफ्तार धीमी ही रहने वाली है. कंपनी को उम्मीद है कि इस साल ये प्लेटफॉर्म 20 प्रतिशत की दर से ग्रो कर सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!