Twitter के मालिक Jack Dorsey भी हुए Bitcoin के दीवाने, इन्वेस्ट किए इतने मिलियन डॉलर
नई दिल्ली. Bitcoin अब सभी तबकों में पॉपुलर होने लगा है. हाल ही में टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा इस क्रिप्टोकरंसी को खरीदने के बाद अब एक और बड़ी शख्सियत का नाम Bitcoin से जुड़ गया है. ये नाम है माइक्रोब्लॉगिंग ऐप (Microblogging App) Twitter के मालिक Jack Dorsey का.
डोरसे ने निवेश किया भारी भरकम पैसा
ताजा रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे की क्रेडिट और पेमेंट्स फर्म स्क्वायर ने बिटक्वाइन में 170 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. यह क्रिप्टोकरंसी में इसके पिछले निवेश से 3 गुना ज्यादा है. मंगलवार को कंपनी ने अपनी तिमाही आय की रिपोर्ट में बताया कि उसने 51,236 डॉलर की औसत कीमत पर लगभग 3,318 बिटक्वाइन खरीदे हैं.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में Electronic Car बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) ने बिटक्वाइन (Bitcoin) में करीब 1.5 अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं. टेस्ला दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी है और टेस्ला की निवेश पॉलिसी का एक हिस्सा है. टेस्ला ने ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में अपनी नई रणनीति के बारे में जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि डिजिटल करंसी और दूसरे रिजर्व एसेट्स में उसका निवेश बढ़ सकता है.
आरबीआई भी ला रहा है डिजिटल करंसी
भारत में भी डिजिटल करंसी की तैयारी चल रही है. हाल ही में आरबीआई की तरफ से जानकारी आई थी कि जल्द ही भारत में डिजिटल करंसी की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले 2018 में क्रिप्टोकरंसी को लेकर आरबीआई ने एक सर्कुलर भी जारी किया था.