12 घंटे में दूसरी बार Twitter Services Down, यूजर्स को ट्वीट अपलोड करने में दिक्कत


नई दिल्ली. दुनियाभर में ट्विटर (Twitter) सर्विसेज डाउन चल रही है. यूजर्स को Tweets और Retweets करने में दिक्कत हो रही है. बता दें बीते 12 घंटे में यह दूसरी बार है जब Twitter Services Down हुई हैं. इससे पहले पहले सुबह 6 बजे भी ट्विटर सर्विसेज डाउन हो गई थीं. शाम 6 बजे से फिर इसके कुछ यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्या कहा ट्विटर ने
Twitter Support की तरफ से कहा गया, ‘आपमें से कुछ यूजर्स को ट्वीट अपलोड करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हम इस पर काम कर रहे हैं जल्द ही आप टाइमलाइन पर वापस आ सकते हैं.’

आ रहा ये मैसेज
Twitter पर जाते ही यूजर्स को Sorry, something went wrong. Please try again later. का मैसेज दिखा. आज (17 अप्रैल) की सुबह 6 बजे भी Tweetdeck डाउन हुआ था और फिर दोपहर 12 बजे भी कुछ यूजर्स को ट्वीट करने में दिक्कत आई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!