Twitter का DM सर्च बार फीचर हैं बेहद काम का, Android यूजर्स के लिए मैसेज करना होगा आसान


नई दिल्ली. Twitter का DM सर्च बार फीचर आपके लिए बेहद काम का है. इससे किसी बातचीत को देखने के लिए पूरा स्क्रॉल करने के झंझट से मुक्ति मिल गई है. इससे आपका मैसेजिंग एक्सपीरियंस आसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि क्या है टि्वटर का DM सर्च बार फीचर. इस फीचर के जरिए यूजर्स या फिर ग्रुप्स के नाम सर्च बार (Search Bar) में लिखकर डायरेक्ट मैसेज सर्च किए जा सकेंगे.

फीचर से होगा ये फायदा
Twitter डीएम (Direct Messages) में मिलने वाले सर्च बार यूजर्स या ग्रुप्स के नाम की मदद से Conversation ऊपर शो करेगा. दरअसल पहले किसी की भी Conversation को देखने के लिए पूरा स्क्रॉल करना पड़ता था, लेकिन अब इस फीचर के जरिए मैसेजिंग बेहद आसान बन गई है. अब यूजर्स को जिस किसी की भी Conversation देखनी है उसका नाम सर्च बार में डालना होगा। इस फीचर को iPhone यूजर्स काफी लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे थे, जहां 2 साल को इंतजार के बाद अब ये एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) तक पहुंचा पाया है.

Twitter में आएंगे इमोजी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter में लाइक, चीयर, हम्म, सैड और हाहा जैसे इमोजी रिएक्शन शामिल हो सकते हैं. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. इस बात की जानकारी ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग (Jane Manchun Wong) ने ट्वीट कर दी है, जिन्होंने खुद इस रिएक्शंस का पता लगाया है. ट्वीटर ने पोस्ट कर बताया कि Twitter अभी ट्वीट रिएक्शंस व्यू पर काम कर रहा है. Likes, Cheer, Hmm, Sad, Haha. साथ ही बताया कि चीयर और सैड इमोजी (Cheer And Sad Emoji) कर फिलहाल काम चल रहा है. पोस्ट में ये भी दिखाया गया कि जितने भी लोग पोस्ट पर अलग-अलग इमोजी से रिएक्ट करेंगे, उनकी संख्या आ जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!