फर्जी दस्तावेज से लोन लेकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. ग्रामीण बैंक से फर्जी दस्तावेज से लोन लेकर ठगी करने वाले 2 आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना तारबाहर क्षेत्रांतर्गत स्थित छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक लिंक रोड के शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे ने आरोपियों द्वारा लोन प्राप्त कर लोन नहीं पटाने वाले तथा झूठा निवास स्थान व कार्य विवरण की जानकारी देकर बैंक के साथ 86,57,190रू. का ठगी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लिखित शिकायत पत्र दिया था, रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में तत्काल आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दौरान विवेचना प्रकरण के सभी आरोपियों की पता साजी की जा रही थी जो कायमी दिनांक से फरार थे। आरोपियों द्वारा लोन लेते वक्त अपनी सही जानकारी को छुपाते हुए निवास स्थान व कार्यस्थल का गलत पता दिया गया था। ऐसी स्थिति में गठित टीम व मुखबीर के द्वारा आरोपियों के निवास स्थान की जानकारी हासिल किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) मंजू लता बाज के मार्ग दर्शन में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पर अलग-अलग टीम रवाना कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में ग्राम तेंदूपारा पेण्ड्रा से अजय रजक पिता स्व. हीरा लाल रजक उम्र 33 वर्ष व ग्राम धनेली भाठापारा ग्रामीण से रिकेश श्रीवास्तव पिता रोशन श्रीवास्तव उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपी अपने सकूनत से फरार हैं उक्त दोनों आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, सउनि टोप्पो, प्रआर. प्रफुल सिंह, आर. सज्जू अली, सय्यद मो. अली, किशन राय का योगदान रहा है।