महमंद में हुए नाबालिग के मर्डर के दो आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर. तोरवा थाना अंतर्गत महमंद ग्राम पंचायत में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को बिलासपुर पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। नाबालिग की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।बता दें कि बीते 30 जून को महमद ग्राम पंचायत में नाबालिक युवती की नहर के किनारे हत्या कर दी थी जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। लगातार ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था ।और इसी के चलते बड़ी संख्या में बीते दिन ग्रामवासियों आईजी ऑफिस और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा था ।पुलिस लगातार टीम बनाकर अंधे कत्ल को सुलझने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान पुलिस को आसपास के इलाकों से सूचना मिली थी कि.. लाल खदान निवासी सूरज कश्यप द्वारा नाबालिक युवती से एकतरफा प्यार में पागल था और लगातार उसके द्वारा युवती को मनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन बार-बार विरोध के कारण सूरज परेशान हो गया था इसी का बदला लेने के लिए सूरज ने अपने साथी महेंद्र पासी के साथ मिलकर युवती की हत्या की योजना बनाई थी और दिनांक 30 जून को मौका मिलते ही नाबालिग की ग्राम पंचायत के पास के नहर में एलुमिनियम तार के जरिया गला घोट कर हत्या कर दी थी पुलिस की सघन पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!