चोरी की मोटरसायकल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. संदिग्ध अवस्था मे घूमते  दो आरोपी को तारबाहर पुलिस टीम द्वारा पकड़ गया l नाम आरोपी-1-  लक्ष्मी नारायण जांगड़े पिता सुख नंदन जांगड़े उम्र 25 साल पता- कलमीडीह भाटापारा बलोदा बाजार ,2- अभिषेक अग्रवाल पिता अशोक कुमार अग्रवाल उम्र – 24  वर्ष पता-  शंकर वार्ड भाटापाराl मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज थाना तारबाहर पेट्रोलिंग को सूचना मिली की लिंक रोड तारबाहर में दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकल क्रमांक CG11AL8477 से संदिग्ध हालत में घूम रहे हैंl की सूचना तसदिकी पर पुलिस टीम रवाना हुई थी lजो दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपनी पहचान बताने में आनाकानी कर रहे थेl जिन्हें बारीकी से पूछताछ करने पर तथा मोटरसाइकिल के संबंध में कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होना बताएंl जिन्हें तत्काल कागजात पेश करने धारा 91 जा फ़ौ का नोटिस दिया गया जो कागजात नहीं पेश करने पर चोरी की मोटरसाइकिल होने के संदेह पर मोटरसाइकिल क्रमांक को जप्त किया गयाl तथा आरोपियों का कृत्य चोरी की माशरुका रखना पाए जाने से धारा 41(1- जा फ़ौ ) के तहत जप्त कर धारा -379 ipc  के तहत गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!