जेवर व टीवी चोरी करने वाले नाबलिग समेत दो आरोपी पकड़ाए

बिलासपुर. वरिष्ठ अधिकारियों  के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध में गंभीरता से कार्यवाही करके  आरोपिओ की पतासाजी करने के लिए निर्देश दिया गया है. इसी के पालन में सरकंडा पुलिस को पुनः एक सफलता मिली हैl थाना सरकंडा मुरूम खदान अशोकनगर में  सुनीता जायसवाल के यहां सैमसंग टीवी एक नग क्राउन टीवी एक नग एलजी कंपनी का इंडक्शन तथा अन्य सोने चांदी के सामान चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 417/ 22 धारा 380, 457 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पतासाजी हेतु थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में आर. प्रमोद सिंह अविनाश कश्यप सोनू पाल तदबीर सिंह को निर्देशित किया गयाl जिसमें अशोकनगर मुरूम खदान निवासी राकेश गोड उर्फ भोंदू एवम अरविंद मसीह उर्फ ओनू व एक अन्य नाबालिक से कड़ाई से पूछताछ करने पर साथ मिलकर मिलकर चोरी करना कबूल किया जिसे पूर्व में अरविंद मसीह के कब्जे से led tv, crown tv, व सोने चांदी के जेवर तथा अन्य सामान जप्त कर रिमांड में भेजा जा चुका हैl आज  मुखबिर सूचना पर आरोपी राकेश गोंड  पिता भगत गोंड उम्र 32 निवासी अशोक नगर ख़मतराई व एक अन्य नाबालिक को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ,जिसके कब्जे से चोरी गई मसरूका सोने चांदी के जेवर मिलने से विधिवत जप्त किया गया हैlउक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी,उप निरीक्षक एमडी अनंत एवं आरक्षक प्रमोद सिंह,अविनाश कश्यप,सोनू पाल तथा तदबीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!