November 2, 2022
तालापारा से 5 किलो गांजा के साथ दो पकड़ाए, 81 हजार नकद बरामद
बिलासपुर. मरिमाई कब्रिस्तान के पास दो युवकों को 5 किलो गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा है।पिछले दिनों जनदर्शन में क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत की थी कि तालापारा मरी माई कब्रिस्तान के पास अवैध नशे का कारोबार किया जा रहा है, जिस को संज्ञान में लेते हुए एसीसीयू की टीम ने छापा मारकर तालापारा मरी माई के पास से श्याम श्रीवास और इकबाल खान के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया। वही गाजा बिक्री से हासिल 81 हज़ार रुपये भी एसीसीयू की टीम को मिली है। तालापारा क्षेत्र नशे का गढ़ है, जहां गाँजा से लेकर नशीली दवा और हर तरह के नशे का कारोबार चलता है।