November 24, 2024

कांग्रेस के दो नेता RJD में हुए शामिल; BJP के लिए कही ये बात

पटना. बिहार (Bihar) में कांग्रेस (Congress) को रविवार को उस समय झटका लगा जब राज्य में राजनीतिक रूप से एक प्रभावशाली परिवार के एक सदस्य ने पार्टी का दामन छोड़ दिया और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी (RJD) में शामिल हो गए. ऋषि मिश्रा (Rishi Mishra) के दादा ललित नारायण मिश्रा, इंदिरा गांधी नीत सरकार में रेल मंत्री थे. ऋषि मिश्रा को प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल में शामिल किया.

मिश्रा 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) से नाता तोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने 2014 में JDU के टिकट पर एक उपचुनाव जीता था, लेकिन एक साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हार गए थे.

कांग्रेस पर टिप्पणी नहीं

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए, मिश्रा ने दावा किया कि वह इसको लेकर आश्वस्त हैं कि ‘RJD एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिहार में बीजेपी (BJP) को ढंग से चुनौती दे सकती है.’ हालांकि, उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी के बीच तनावपूर्ण संबंधों पर कोई टिप्पणी करने से परहेज करते हुए कहा कि यह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किया जाने वाला मामला है.

मिश्रा ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वह पार्टी की संभावनाओं की कीमत पर ‘स्व-हित’ को बढ़ावा दे रहा है. उनका इशारा उन अटकलों की ओर था कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख मदन मोहन झा आगामी विधानपरिषद चुनावों के लिए अपने एक स्वजन के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फरहान अख्तर की नई नवेली दुल्हनिया का दिखा बेबी बंप, क्या हैं प्रेग्नेंट?
Next post सावधान रहे, कोरोना की चौथी लहर इस दिन देगी दस्तक
error: Content is protected !!