विकलांग चेतना परिषद का दो दिनी वार्षिक अधिवेशन 17 से

विकलांग विवाह समारोह के लिए आयोजित हुई सभा
बिलासपुर. अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की एक आवश्यक बैठक गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मोपका के भव्य सभागार में डॉ.विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या केडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इसमें विकलांग विवाह, राष्ट्रीय अधिवेशन में विकलांग विमर्श विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी सहित अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार हुआ।
       मुख्य अतिथि डॉ. पाठक ने बताया कि आगामी 17 एवं 18 अगस्त को वार्षिक अधिवेशन के साथ विकलांग विमर्श पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जावेगी।
         श्रीमती विद्या केडिया ने कहा कि पिछले वर्ष विकलांग विवाह के आयोजन  को अच्छा प्रतिसाद मिला था।इस वर्ष 14 एवं 15 जुलाई यह विवाह समारोह होगा जिसकी तैयारी अभी से आरंभ की जाए।
          मदन मोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री ने जुलाई अगस्त माह में दो शिविर आयोजित करने की बात कही तथा अस्पताल के सतत् कार्य करने पर विचार आमंत्रित किया।इस पर राजेंद्र अग्रवाल राजू , हरी बुधिया, लक्ष्मी जैसवाल, डॉ.श्रीधर गौराहा , क्षमा सिंह ने अपने विचार रखे।
         पवन नलोटिया ने जल संवर्धन संरक्षण को केंद्रित करके राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी आयोजित करने और इसके लिए जल पुरुष के रूप में विख्यात राजेंद्र सिंह राणा को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने की बात कही। समाजसेवी कैलाश गुप्ता ने जहाँ अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के शहर में परामर्श केंद्र स्थापित करने पर विचार प्रगट किया वहीं परिषद से जुड़ने इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन पूजन अर्चन और आस्था मंत्र के पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र अग्रवाल राजू राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने किया। आभार प्रदर्शन डी.पी. गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने किया।
      इस अवसर पर जिन लोगों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही उनमें डॉ.बजरंग गोयल डॉ.अरुण कुमार यदु डॉ.आभा गुप्ता,किरण राठौर बालगोविंद अग्रवाल नित्यानंद अग्रवाल डॉ.अनीता सिंह, मुरारी लाल परमार ,राजेश पांडेय आदि।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!