दिल्ली में होगा रांग नंबर नाटक का दो दिवसीय प्रदर्शन

नई दिल्ली. मंगलवार को नई दिल्ली के कांस्टिट्युसन क्लब ऑफ इंडिया में फैलिसिटी थिएटर के नाटक रांग नंबर के प्रमोशन के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजन किया गया। इस wrong number Comedy Play नाटक का प्रदर्शन 2 और 3 जुलाई को कमानी सभागार मंडी हाउस दिल्ली में शाम 4 बजे और शाम 7 बजे है। दोनों दिन दो-दो शो है। इस नाटक में मुंबई और दिल्ली के शानदार अभिनेता जिसमें श्री राकेश बेदी, डेल्नाज इरानी, किश्वर मर्चेंट, राहुल भूचर, श्वेता गुलाटी, एवं हरीश कोटवानी मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। नाटक के बारे में फेलिसिटी थिएटर के चेयरमैन Director राहुल भूचर ने संवाददाताओं को बताया कि ये नाटक सशक्त कॉमेडी के जरिए समाज को पारिवारिक रिश्तों में प्यार और सामंजस्य बनाने का संदेश देता है। Wrong Number comedy Play नाटक के अबतक 75 से अधिक शो हो चुके हैं और हर बार इस नाटक के सभी शो हाउसफुल गए हैं। इस नाटक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!