August 14, 2021
जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम

बिलासपुर. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल 14 एवं 15 अगस्त को जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल 14 अगस्त को संध्या 7.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 15 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9 बजे पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। श्री अग्रवाल उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इसके पश्चात् वे सवेरे 11 बजे से 12 बजे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे बिलासपुर से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।