जांजगीर-चाम्पा में शराब पीने से दो लोगों की मौत
जांजगीर-चाम्पा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में देशी शराब पीने के बाद दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली उदयभाटा गांव की है। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी और रोहित सतनामी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीताराम और रोहित ने एक साथ बैठकर देशी शराब का सेवन किया था। शराब पीने के कुछ समय बाद ही दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल बलौदा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जहरीली शराब से मौत की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शराब कहीं मिलावटी या अवैध रूप से तो नहीं बेची गई थी।
फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।