नेहरू चौक में आपसी में भिड़ गए दो शराबी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. शराबियों में रोज झूमा-झटकी होती है। शराब भट्ठी से शुरू हुआ झगड़ा सड़कों में आकर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। नशे में मदहोश युवकों के बीच गाली-गलौच और मारपीट की घटना आम हो चुकी है। कानून प्रशासन का किसी को भय ही नही है। हमर बिलासपुर के खास चौहारे नेहरू चौक पर दो शराबी आपस में किसी बात को लेकर गाली गलौच करते हुए एक दूसरे का कालर पकड़ रहे थे। गनीमत है कि इस दौरान एक भी पुलिस कर्मचारी वहां उपस्थित नही था, नहीं तो दोनों की आज खैर नहीं थी।
शहर के शराब दुकानों के आस-पास जमकर उत्पात मचाया जा रहा है। पाकेटमारी और लूट की छुट-पुट घटनाएं रोजाना हो रही है। कई बार पुलिस ने भी शराब दुकानों के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे पाकेटमारों को पकड़ा है इसके बाद भी आसामाजिक तत्व के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नेहरू चौक पर बुधवार शाम साढ़े पांच बजे दो शराबी आपस में भीड़ गए। दोनों एक दूसरे का कालर छोडऩे को तैयार नहीं थे, इन्हें कोई छुड़ाने वाला भी नहीं था, पांच मिनट तक आपस में भिडऩे के बाद दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए। मालूम हो कि नेहरू चौक पर हर समय पुलिस कर्मचारी तैनात रहते है। जब दो शराबी मुख्य मार्ग में आपस में भीड़ रहे थे इस दौरान मौके पर कोई भी पुलिस कर्मचारी मौजूद नहीं था।