परीक्षा केन्द्र में वाकी टॉकी से नकल करने वाली दो युवतियां पुलिस रिमांड पर

 

बिलासपुर. दिनांक 13.07.2025 को परीक्षा केन्द्र क्र. 1309 रामदुलारे शा.बा.उ.मा.वि. सरकंडा बिलासपुर में व्यवसायिक परीक्षा मंडल आयोजित की गई थी जिसमे उप अभियंता सिविल/विद्युत/यांत्रिकी पद हेतु परीक्षा में कु. अन्नु सूर्या नाम की लड़की परीक्षा दे रही थी, जो अपने अंतःवस्त्रो में हिडन कैमरा और कान में माइक्रो स्पीकर लगायी हुई थी। परीक्षा केन्द्र के बाहर अन्नु सूर्या की छोटी बहन अनुराधा वाकी टॉकी, टेबलेट एवं मोबाईल के माध्यम से परीक्षार्थी अन्नु सूर्या के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस से कनेक्ट कर प्रश्नो का उत्तर बता रही थी। सूचना पर केंद्राध्यक्ष एवं व्यापम के अधिकारियों द्वारा महिला व्याख्याता के मदद से तलाशी करवाकर कु. अन्नु सूर्या एवं कु. अनुराधा से मिले इलेक्ट्रानिक डिवाइसेस को जप्त कर नकल प्रकरण तैयार किया गया है । केन्द्राध्यक्ष पी. मंडल के रिपोर्ट पर परीक्षार्थी कु. अन्नु सूर्या उसकी बहन कु. अनुराधा एवं अन्य लोगों के विरूध्द धारा 318(2), 112(2), 61(2) बीएनएस 72 आईटी एक्ट एवं धारा 03, 09 छ.ग. सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो का निवारण) अधिनियम 2008 के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द कर दिनांक 14/07/25 को आरोपिया ( 1)कु. अन्नू सूर्या, (2)कु अनुराधा पिता कलेश्वर राम निवासी ग्राम कुपरकापा गोरिया थाना नारायणपुर जिला जशपुर को विधिवत गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय में पेश कर घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर जानकारी लेकर उनकी भूमिका की जाँच करने हेतु 03 दिवस पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया,  न्यायालय द्वारा दिनांक 16/07/25 के 15.00 बजे तक पुलिस रिमांड स्वीकृत किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!