पांच लाख के जेवर के साथ नाबालिग समेत दो पकड़ाए

बिलासपुर. जिले कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथूर द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को चोरी, नकबजनी एवं आर्थिक अपराधों के त्वरित निराकरण एवं चोरो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सिरगिटटी थाना प््राभारी सागर पाठक द्वारा थाने के बल को सूचना संकलन करने हेतु लगाया गया था जो दिनांक 15.06.2022 को जरिय मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक विधि से संघर्षरत बालक अपने घर मे अभी- अभी नया एल.ई.डी.टी.व्ही, मिक्सर ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक आयरन लाया है कि सूचना पर तत्काल सिरगिट्टी पुलिस द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को अपने अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नानू सूर्यवंशी पिता स्व. पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के साथ चोरी करने गया था व सोने चांदी का सामान व गहने को वह स्वयं रखा है कि सूचना पाकर तत्काल एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के प्रभारी निरीक्षक  हरविन्दर सिंह को हालात से अवगत कराया गया lजिन्होने अपने एण्टी क्राइम यूनिट के सदस्य उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा एवं टीम को प्रकरण मे फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये जो उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा द्वारा आरोपी के अपने टीम के सदस्यों के साथ कोरबा शहर मे दबिश देकर अपने अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया व चोरी गये मशरूका को अपने घर मे छिपाकर रखना बतायाl जिस पर संयुक्त टीम द्वारा विधिवत् आरोपी ओमप्रकाश उर्फ नानू के घर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 04 नग सोने की चैन, 13 जोडी सोने के टाप्स, 09 न सोने की अंगूठी, 10 नग सोने की नाक का फुल्ली,  जप्त किया गया एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से एल.ई.डी.टी.व्ही, मिक्सी ग्राइंडर, आयरन, एक नग कीपेड मोबाईल, एक नग चांदी का चैन, दो नग सोने की फुल्ली जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफतार कर दिनांक 16.06.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, प्र.आर. 610 शोभित केवट, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के आर निखिल जाधव, अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, दीपक यादव व थाना सिरगिट्टी के आरक्षक शशि जायसवाल, अफाक खान, जितेन्द्र जाघव, अशोक कोर्राम एवं समस्त थाना सिरगिटटी की अहम भुमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!