स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है… आयोजन के 11वें दिन दो मैच सम्पन्न हुए
पहला मैच के बालाजी इलेवन भिलाई और स्वयं ग्रुप बिलासपुर के बीच खेला गया।बालाजी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बालाजी इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों 8 विकेट खोकर 109 रन बनाएं।इनकी ओर से सलामी बल्लेबाज अवि ने अच्छी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 45 रन बनाएं। स्वयं ग्रुप की ओर से गेंदबाज नवनीत ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट प्राप्त किए।
दूसरी पारी में 110 रनों का पीछा करने उतरी स्वयं ग्रुप की टीम ने 10वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मैच जीत।इनकी ओर से बल्लेबाज निक्की ने विजयी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 46 रन बनाएं । बालाजी इलेवन भिलाई की ओर से गेंदबाज चिंटू ने सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किए। इस प्रकार स्वयं ग्रुप ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। स्वयं ग्रुप के खिलाड़ी नवनीत को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।पहले मैच में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक मुख्य अतिथि रहे।सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस संपन्न कराया।
दूसरा मैच के रूप में स्वयं ग्रुप बिलासपुर और केजीएफ इलेवन के बीच खेला गया। स्वयं ग्रुप की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्वयं ग्रुप की टीम ने 7 ओवरों में मात्र 28 रन बनाकर ढेर हो गई।इनकी ओर से सलामी बल्लेबाज पारू ने सर्वाधिक 15 बनाएं। केजीएफ के गेंदबाज मोहनिश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट झटके। 29 रनों के आसन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी केजीएफ़ इलेवन की टीम ने 5वें ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 32 रन ही बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
केजीएफ इलेवन ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। केजीएफ इलेवन की ओर से सलामी बल्लेबाज हैदर ने सर्वाधिक 12 रन बनाएं। स्वयं ग्रुप बिलासपुर के गेंदबाज अंकित और नवनीत ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। केजीएफ इलेवन के गेंदबाज मोहनीश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच के मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू,शेखर मुदलियार,मुर्तजा वनक,प्रभात साहू,मस्तान वनक रहे।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का यह 11वा वर्ष है इस वर्ष इस प्रतियोगिता में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की 32 टीमों ने भाग लिया है इस वर्ष विजेता टीम को 4 लाख की इनामी राशि दी जाएगी प्रतिदिन खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जा रहे हैं।दिन प्रतिदिन मैदान में दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है आकर्षक एलइडी स्क्रीन अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग बेहतर लाइट एवं साउंड सुविधा और आकर्षक पुरस्कार आदि आज ने इस प्रतियोगिता को और भी रोचक बना दिया है।